Anand Kashyap 
Photo- Social Media

बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहती हैं रंजीत की पत्नी, 10 फोटो देख भूल जाएंगे टॉप हीरोइनें

Photo- Social Media


अलोका बेदी एक साधारण और निजी जीवन जीती हैं, जो बॉलीवुड की चकाचौंध से काफी अलग है.

Photo- Social Media


अलोका ने रंजीत से शादी की, जो 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रहे. उनकी शादी को कई दशक हो चुके हैं.

Photo- Social Media


वे अपने परिवार की मजबूत नींव रही हैं, खासकर तब जब रंजीत अपने करियर के चरम पर थे और व्यस्त रहते थे.

Photo- Social Media


अलोका और रंजीत की एक बेटी है, जिसका नाम दिव्यांका बेदी है. अलोका ने अपनी बेटी की परवरिश में अहम भूमिका निभाई.

Photo- Social Media


रंजीत ने कई इंटरव्यू में बताया कि अलोका उनके करियर के उतार-चढ़ाव में हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं.

Photo- Social Media


अलोका सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर सक्रिय नहीं हैं, जिससे उनकी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है.

Photo- Social Media


रंजीत ने कहा था कि उनके खलनायकी रोल्स की वजह से परिवार को शुरू में परेशानी हुई, लेकिन अलोका ने हालात को संभाला.

Photo- Social Media


रंजीत का जन्म पंजाब के जंदियाला गुरु में हुआ था, और अलोका भी पंजाबी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं.

Photo- Social Media


उनकी शादी दशकों तक मजबूत रही है, जो बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलता है.

Photo- Social Media


रंजीत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अलोका को खाना बनाना पसंद है, और वे घर पर अक्सर स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करती हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की 10 तस्वीरें

पूजा भट्ट के बचपन की तस्वीरें

बाहर की कॉपी पेस्ट है ये 10 फिल्में

Click Here