Anand Kashyap 
Photo- Social Media

इतने करोड़ की मालकिन हैं रानी चटर्जी, देखें भोजपुरी एक्ट्रेस की 10 तस्वीरें 

Photo- Social Media


रानी चटर्जी का जन्म 1989 को मुंबई, महाराष्ट्र में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनका मूल नाम साहिबा शेख है, और वे मुंबई में ही पली-बढ़ीं.

Photo- Social Media


रानी का नाम उनकी पहली फिल्म "ससुरा बड़ा पैसावाला" (2004) के दौरान बदला गया. 

Photo- Social Media


गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शूटिंग के समय उनके मुस्लिम नाम (साहिबा शेख) के कारण विवाद की आशंका थी. 

Photo- Social Media


इसलिए डायरेक्टर ने उनका नाम रानी और उपनाम चटर्जी रखा, जो उस समय की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी से प्रेरित था.

Photo- Social Media


रानी ने मात्र 14 साल की उम्र में 2004 में भोजपुरी फिल्म "ससुरा बड़ा पैसावाला" से अपने करियर की शुरुआत की. 

Photo- Social Media


उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों में "सीता" (2007), "देवरा बड़ा सतावेला" (2010), "गंगा यमुना सरस्वती" (2012), "नागिन" (2013), "रानी नं. 786" (2013), और "लेडी सिंघम" (2022) शामिल हैं.

Photo- Social Media


रानी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अपनी फिटनेस, ग्लैमरस तस्वीरें और रील्स के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

Photo- Social Media


रानी ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" कैंपेन का प्रचार किया, जिससे उनकी सामाजिक सक्रियता झलकती है.

Photo- Social Media


रानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये से अधिक है, और वे एक फिल्म के लिए 12-15 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

Click Here