Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
उर्मिला मातोंडकर पॉपुलर एक्ट्रेस और शिवसेना पार्टी का चेहरा हैं.
उर्मिला ने पहली फिल्म 3 साल की उम्र में की थी. ये 1977 में आई कर्म थी. (फोटो मासूम फिल्म से है)
रंगीला ने उर्मिला को रातोंरात स्टार बना दिया.
जुदाई, सत्या, जंगल, प्यार तूने क्या किया, पिंजर उनकी यादगार फिल्मों में से कुछ हैं.
उर्मिला को सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार 2018 में फिल्म ब्लैकमेल के गाने बेवफा ब्यूटी में देखा गया था.
साल 2022 में उर्मिला DID Super Moms में बतौर जज नजर आईं.
उर्मिला ने साल 2016 में मोहसिन अख्तर मीर से
शादी की.
8 साल की शादी के बाद 2024 में उर्मिला ने तलाक का फैसला लिया.
ये शादी भी सुर्खियों में रही थी क्योंकि उर्मिला पति मोहसिन से 10 साल बड़ी थीं.