रणदीप-लिन 6 महीने बाद निकले हनीमून पर, तीसरी फोटो को मिला अटेंशन

    Images: Social Media

      Story By- Shikha Yadav


लिन लैशराम इन दिनों रणदीप हुडा के साथ अपना हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. लिन ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में लिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही लिन ने जंगल सफारी का एक वीडियो भी शेयर किया है. 


जंगल सफारी के वीडियो को शेयर करते हुए लिन ने कैप्शन में Honeymoon Part 1 लिखा है. दोनों वीडियो में जंगलों का मजा लेते दिख रहे हैं.

रणदीप हुडा और लिन लैशराम इस समय नेपाल में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों तस्वीरों में बेहद खुश लग रहे हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

लिन रेड एंड व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. तस्वीरों में लिन अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं.

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

फोटो को शेयर करते हुए लिन ने लिखा है, "और अनार गर्मी से टूटकर चटक गए और खून से लाल दिल दिखने लगे- ऑस्कर वाइल्ड". 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


आपको बता दें कि रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने पिछले साल 29 नवंबर 2023 में शादी की थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद मणिपुर के इंफाल में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के बीच लिन और रणदीप ने शादी रचाई.

और देखें

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here