मेकअप से कोसों दूर है रामायण की ये सीता, हर तस्वीर है खूबसूरती की मिसाल

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

नितीश तिवारी की रामायण में साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं.

 नो मेकअप लुक के लिए चर्चित साई की सादगी कमाल की है.

साई के फैन्स उनके सिंपल लुक के कायल हैं.

जब से सीता के रोल में साई की तस्वीरें आईं फैन्स को फिल्म का इंतजार है.

साई हाल में साउथ की फिल्म आमरन में नजर
आई थीं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव साई अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

इंस्टा पर साई के 10.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.