Anand Kashyap 
Photo- Social Media

रामायणम के रावण यश की पत्नी की 10 तस्वीरें, खूबसूरती में नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम

Photo- Social Media


यश कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिन्हें फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 और 2 पहचान मिली. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल नंदा गोकुला से की थी.

Photo- Social Media


वहीं राधिका पंडित एक मशहूर कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री हैं, जिन्होंने मोग्गिना मनसू (2008) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. 

Photo- Social Media


यश और राधिका की पहली मुलाकात 2004 में टीवी सीरियल नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान एक ही कैब में सफर करने से उनकी दोस्ती शुरू हुई.

Photo- Social Media


दोनों ने मोग्गिना मनसू और मिस्टर एंड मिसेज रामचारी जैसी फिल्मों में साथ काम किया. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली 

Photo- Social Media


यश ने वैलेंटाइन डे पर राधिका को प्रपोज किया, जिसे राधिका ने 6 महीने बाद स्वीकार किया. यश और राधिका ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक छुपाकर रखा.

Photo- Social Media


यश और राधिका ने अगस्त 2016 में गोवा में सगाई की और दिसंबर 2016 में बेंगलुरु में एक निजी समारोह में शादी की.

Photo- Social Media


यश और राधिका के दो बच्चे बेटी और बेटा हैं. राधिका अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करती हैं.

Photo- Social Media


राधिका ने शादी से पहले यश के यशो मार्गा फाउंडेशन के लिए काम किया, जो किसानों और मजदूरों की मदद के लिए बनाया गया था.

Photo- Social Media


यश जल्द फिल्म रामायणम में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह रावण का रोल कर रहे हैं. हाल ही फिल्म की पहली झलक रिलीज हुई है. 

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

राहुल देव 18 साल छोटी गर्लफ्रेंड की 10 खूबसूरत तस्वीरें

कार्तिक आर्यन की MBBS एक्ट्रेस की 10 तस्वीरें

तारक मेहता की दयाबेन के पति की 10 तस्वीरें

Click Here