Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
मंदाकिनी को पहचाना राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मिली थी.
मंदाकिनी ने एक बार बताया था कि उस दौर में एक्टर्स को एक से डेढ़ लाख रुपये फीस मिलती थी.
फिल्मों से अलविदा करने के बाद मंदाकिनी ने डॉ.कग्यूर टी.रिन्पोचे ठाकुर से शादी की.
मंदाकिनी इन दिनों तिब्बतन योग की क्लासेस चलाती हैं.
वह और उनके पति दलाई लामा की फॉलोअर हैं.