Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

राम चरण की इन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई

Image credit: Instagram 

आरआरआर (2022)
यह फिल्म राम चरण की अब तक की सबसे बड़ी हिट है, जिसने 1388 करोड़ की कमाई की.

Image credit: Instagram 

रंगस्थलम (2018)
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ का कारोबार किया और यह राम चरण के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म रही.

Image credit: Instagram 

मगधीरा (2009)
एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 150 करोड़ का कलेक्शन किया और राम चरण को स्टारडम दिलाया.

Image credit: Instagram 

ध्रुवा (2016)
यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसने 87.6 करोड़ की कमाई की.

Image credit: Instagram 

येवडु (2014)
इस एक्शन फिल्म ने 47.1 करोड़ का कलेक्शन किया और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Image credit: Instagram 

नायक (2013)
इस फिल्म ने राम चरण को मास एंटरटेनर के रूप में स्थापित किया और इसे बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली.

Image credit: Instagram 

राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर हाल ही में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

Image credit: Instagram 

राम चरण की इन फिल्मों ने उन्हें न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा में सुपरस्टार बना दिया है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here