रकुल प्रीत सिंहः
साउथ से
बॉलीवुड तक

Image credit : Getty

रकुल का जन्म 10 अक्टूबर, 1990 को नई दिल्ली में हुआ था. वह हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Image credit: Getty 

रकुल ने दिल्ली के धौला कुआं स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त की. वह गोल्फ प्लेयर भी हैं और नेशनल लेवल की खिलाड़ी रही हैं.


Image credit: Getty 

रकुल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के जीजस एंड मैरी कॉलेज से मैथेमैटिक्स में ग्रजेुएशन किया. 


Image credit: Getty 

रकुल ने 2011 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था, पांच अलग-अलग सबटाइटल्स जीते थे. 


Image credit: Getty 

रकुल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से की थी. उन्होंने 'केरातम' के जरिए तेलुगू सिनेमा में कदम रखा.



@Rakulpreet/twitter

रकुल ने 2014 में 'यारियां' से बॉलीवुड में एंट्री की और फिल्म में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए लोगों का खूब दिल भी जीता.


रकुल प्रीत सिंह ने 'किक 2', 'ब्रूसली', 'जय जानकी नायका' जैसी कई साउथ की फिल्मों से खूब लोकप्रियता हासिल की.



@Rakulpreet/twitter

2019 में रकुल एक्टर अजय देवगन और तबू के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आई थीं. 

Image credit: Getty

रकुल रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया स्टारर 'मरजावां' में नजर आई थीं. जल्द ही वह 'इंडियन 2' में भी नजर आएंगी.

Image credit: Getty

रकुल को  2017 में तेलंगाना सरकार द्वारा 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया था. 

Image credit: Getty

अधिक पढ़ने के लिए

movies.ndtv.com/hindi