एक यादगार एक्टर
Image credit: Getty
राजीव कपूर का जन्म 25 अगस्त 1962 में हुआ था. उनके पिता राज कपूर थे.
@instagram/kareenakapoorkhan
राजीव कपूर ने 1983 में 'एक जान हैं हम' फिल्म से डेब्यू किया था.
Image credit: Getty
Image credit: Getty
'राम तेरी गंगा मैली' उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. फिल्म में वह मंदाकिनी के साथ दिखाई दिए थे.
'राम तेरी गंगा मैली' को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था.
Image credit: Getty
राजीव कपूर ने अपने करियर में कई फिल्में कीं, जिनमें 'आसमान', 'लवर बॉय', 'जबरदस्त' और 'हम तो चले परदेस' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Image credit: Getty
Image credit: Getty
राजीव कपूर आखिरी बार 1990 में 'जिम्मेदार' में नजर आए थे.
Image credit: Getty
1999 में उन्होंने 'आ अब लौट चलें' प्रोड्यूस की थी. 2001 में उन्होंने आर्किटेक्ट आरती सबरभाल से शादी रचाई थी.
अन्य ख़बरों के लिए
क्लिक करें
Image credit: Getty