Image credit: Getty
@Instagram/soundaryaarajinikant
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बैंगलोर में मराठी परिवार में हुआ. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है.
रजनीकांत ने स्कूली शिक्षा के दौरान महाभारत में 'एकलव्य' का किरदार निभाया, जिसे डी आर बेंद्रे ने भी काफी सराहा था.
Image credit: Getty
Image credit: Getty
उन्होंने ने बेंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में बंस कंडक्टर की जॉब की.उसी दौरान वह रंगमंच भी करते थे.
Image credit: Getty
रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एक्टिंग कोर्स लेने का निर्णय किया. परिवार ने उनका समर्थन नहीं किया.
Image credit: Getty
रजनीकांत पर तमिल फिल्म डायरेक्टर के. बालाचंदर की नजर पड़ी. उन्होंने रजनीकांत को तमिल सीखने की सलाह दी.
Image credit: Getty
रजनीकांत ने बालाचंदर की 'अपूर्वा रागांगल' में श्रीविद्या के साथ अहम भूमिका निभाई. फिल्म ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते.
Image credit: Getty
रजनीकांत ने 1995 में सुरेश कृष्णा के निर्देशन में बनीं 'बाशा' में मुख्य भूमिका निभाई. फिल्म सुपरहिट रही.
Image credit: Getty
रजनीकांत की 'शिवाजी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी.
Image credit: Getty
रजनीकांत की 2010 में साइंस फिक्शन एथिरन रिलीज हुई. 2018 में 'रोबोट 2.O' रिलीज हुई.
Image credit: Getty
रजनीकांत पहले स्टार बने, जिनका पाठ सीबीएसई में भी पढ़ाया गया. 31 दिसंबर, 2017 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
एंटरटेनमेंट की और
ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty