राजेश खन्ना की पत्नी की रेयर फोटो, 15 की उम्र में बनी थीं सुपरस्टार की दुल्हन

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.

डिंपल का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई में हुआ था.

डिंपल ने 16 साल की उम्र में फिल्म ‘बॉबी' (1973) से डेब्यू किया.

एक्ट्रेस ने 1973 में राजेश खन्ना से शादी की, तब वह केवल 15 साल की थीं.

डिंपल और राजेश खन्ना की दो बेटियाँ, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं.

शादी के बाद डिंपल ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया था.

1980 के दशक में डिंपल ने ‘सागर', ‘जांबाज' और ‘रुदाली' जैसी फिल्मों से वापसी की.

डिंपल और राजेश खन्ना 1980 के दशक में अलग हो गए, लेकिन कभी तलाक नहीं लिया.

आज भी डिंपल बॉलीवुड में एक्टिव हैं और हाल की फिल्मों में दमदार किरदार निभा रही हैं.