वो एक्टर्स जिसने अपने ही फैंस से कर ली शादी, छठी वाली एक्ट्रेस तो थी 22 साल छोटी
Photo- Social Media
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी. उन्होंने अपनी फैन डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी की, जब डिंपल केवल 16 साल की थीं.
Photo- Social Media
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्राशिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा उनकी एक्टिंग और स्टाइल के दीवाने थे. दोनों की मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग में हुई. राज शिल्पा ने 2009 में दोनों ने शादी कर ली.
Photo- Social Media
अमृता राव और आरजे अनमोलअमृता राव की सादगी की फैन फॉलोइंग रही है. रेडियो जॉकी अनमोल सूद उनके बहुत बड़े फैन थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2016 में शादी कर ली.
Photo- Social Media
आमिर खान और किरण रावकिरण राव आमिर खान की बहुत बड़ी फैन थीं. दोनों की मुलाकात 'लगान' के सेट पर हुई थी. 2005 में दोनों ने शादी की और 2021 में वे अलग हो गए.
Photo- Social Media
जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल जॉन अब्राहम के आकर्षक लुक के दीवाने कई फैंस थे. उनकी फैन प्रिया रुंचाल, जो एक बैंकर हैं. इन दोनों की मुलाकात 2011 में हुई. दोनों ने 2014 में गुपचुप शादी कर ली.
Photo- Social Media
दिलीप कुमार और सायरा बानो सायरा बानो दिलीप कुमार की बचपन से फैन रहीं. दोनों 1966 में शादी की, और उनका रिश्ता बॉलीवुड की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक माना जाता है.
Photo- Social Media
मधुर भंडारकर और रेनू नंबूदार निर्देशक मधुर भंडारकर की फैन रेनू नंबूदार से उनकी मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. रेनू उनके काम की प्रशंसक थीं, और 2003 में दोनों ने शादी कर ली.
Photo- Social Media
जितेंद्र और शोभा कपूरशोभा कपूर एक फ्लाइट अटेंडेंट थीं और जीतेंद्र कपूर की बहुत बड़ी फैन थीं.दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ.
और देखें
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
सनी देओल की मम्मी की 10 अनदेखी तस्वीरें
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
साराभाई वर्सेस साराभाई के रोशेश की पत्नी की 10 फोटो