Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

राजेश खन्ना की नातिन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सातवीं देख बोलेंगे- यंग डिंपल कपाड़िया 

Image credit: Instagram 

बीती रात स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार की पूरी फैमिली नजर आई थी. 

Image credit: Instagram 


अक्षय अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना और उनकी सासू मां डिंपल कपाड़िया अपनी नातिन नाओमिका के साथ पहुंची थीं. 

Image credit: Instagram 


अब नाओमिका की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. 

Image credit: Instagram 

नाओमिका अब बड़ी हो चुकी हैं और खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर दे रही हैं.

Image credit: Instagram 

नाओमिका हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं.

Image credit: Instagram 

रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड में काम किया है. रिंकी को गोविंदा स्टारर फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा था. 

Image credit: Instagram 

रिंकी बहुत पहले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं, लेकिन रिंकी की बेटी नाओमिका को लोग बॉलीवुड की अगली स्टार बता रहे हैं.

Image credit: Instagram 

नाओमिका अभी 20 साल की हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. नाओमिका के इंस्टाग्राम पर 108K फॉलोअर्स हैं. 

Image credit: Instagram 

नाओमिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. 

Image credit: Instagram 

नाओमिका की खूबसूरती और उनकी पर्सनैलिटी देख के फैन्स अब उनके बस बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here