Priyanka chopra and Nick jonas

कैमरा के सामने एक बार फिर रोमांटिक हुए बॉलीवुड के लवबर्ड, एक-दूजे की आंखों में डूबे नजर आए कपल

@Instagram/priyankachopra
Priyanka chopra and Nick jonas

बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा इटली के शहर रोम में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं.

@Instagram/priyankachopra
Priyanka chopra and Nick jonas

ग्रीन कलर के डीपनेक गाउन
में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने गाउन के साथ श्रग और स्टोन नेकपीस भी कैरी किया. 

@Instagram/priyankachopra
Priyanka chopra and Nick jonas

इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

@Instagram/priyankachopra

इन खूबसूरत तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक दूसरे के साथ परफेक्ट कपल गोल देते हुए नज़र आ रहे हैं. 

@Instagram/priyankachopra

पति निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा के इस फोटोशूट पर फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

@Instagram/priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में शादी की थी. कपल अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 

@Instagram/priyankachopra

वेडिंग पार्टी के लिए शानदार है एक्ट्रेसेस का ये साड़ी कलेक्शन, इन लुक्स में खींच लेंगे आप सभी का ध्यान 

@Instagram/rakulpreet
Click Here