कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं ये 7 सितारे, नाम कर देंगे हैरान

Image Credit: Social Media

कपूर खानदान फिल्म इंडस्ट्री का सबसे नामी परिवार है. इस परिवार ने राज कपूर, ऋषि कपूर, शशि कपूर, करीना-करिश्मा-रणबीर जैसे कई स्टार्स दिए.



आज हम आपको कपूर क्लैन से जुड़े कुछ ऐसे नामों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको शायद जानकारी ना हो.


प्रेम चोपड़ा: इस लीजेंड्री विलेन की शादी राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन उमा नाथ से हुई थी. इस हिसाब से प्रेम चोपड़ा राज कपूर के साढ़ू भाई हुए.


शरमन जोशी: शरमन, प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं. यानी राज और कृष्णा की भतीजी के पति. इस तरह इनका भी कपूर परिवार से कनेक्शन है.


अगस्त्य नंदा: The Archies स्टार अगस्त्य की दादी ऋतु, राज कपूर की बेटी हैं और ऋषि, रणधीर और राजीव की बहन हैं.


योगिता बाली: योगिता एक्टर जसवंत की बेटी हैं. जसवंत, शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली के जीजा थे. इस तरह इनका कनेक्शन भी कपूर परिवार से हो गया.


आदित्य भट्टाचार्या: इन्होंने शशि कपूर की बेटी संजना कपूर से शादी की. इस तरह इनका तो सीधा कनेक्शन हुआ इस परिवार से .


जतिन सियाल: एक्टर, फिल्म मेकर जतिन, उर्मिला के बेटे हैं. उर्मिला पृथ्विराज कपूर की बेटी और राज, शशि और शम्मी की बहन थीं.


सिद्धार्थ पी मल्होत्रा: इनके दादा प्रेम नाथ एक पॉपुलर एक्टर थे. इसके अलावा वो राज कपूर की पत्नी कृष्णा के भाई थे.

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक

Click Here