Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

पूजा भट्ट के पति की 10 फोटो, 5वीं पर बोलेंगे- रणबीर कपूर के टक्कर का

Image credit: Instagram 

पूजा भट्ट मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी हैं और उन्होंने 90 के दशक में बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था.

Image credit: Instagram 

उन्होंने 1989 में फिल्म ‘डैडी' से डेब्यू किया, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया.

Image credit: Instagram 

पूजा भट्ट को असली पहचान 1991 की सुपरहिट फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं' से मिली, जिसमें उनके साथ आमिर खान थे.

Image credit: Instagram 

इसके बाद उन्होंने ‘सड़क', ‘तमन्ना', ‘जुनून', ‘चाहत', ‘जख्म' जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया.

Image credit: Instagram 

उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी हाथ आजमाया और फिल्म ‘पाप' (2004) से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया.

Image credit: Instagram 

पूजा भट्ट अपनी बोल्ड सोच और बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं.

Image credit: Instagram 

उन्होंने फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी, लेकिन वे वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वापसी कर चुकी हैं.

Image credit: Instagram 

पूजा भट्ट ने 2003 में मनीष मखीजा (VJ और रेस्टोरेंट ओनर) से शादी की 

Image credit: Instagram 

हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए और 2014 में उनका तलाक हो गया.

Image credit: Instagram 

पूजा भट्ट आज एक सफल एक्ट्रेस, डायरेक्टर, और प्रोड्यूसर के साथ-साथ एक मजबूत महिला व्यक्तित्व के रूप में भी जानी जाती हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here