तृप्ति साहू एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो अमेज़न प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज़ "पंचायत" में खुशबू भाभी (विकास की पत्नी) के किरदार के लिए जानी जाती हैं. तृप्ति साहू को "पंचायत" सीज़न 3 और 4 में खुशबू भाभी के किरदार से काफी पहचान मिली, जहां उन्होंने विकास (चंदन रॉय) की पत्नी का किरदार निभाया.