Anand Kashyap 
Photo- Social Media

पंचायत 4 की खुशबू भाभी की 10 अनदेखी तस्वीरें, 8वीं फोटो में दे रही हैं रिंकी को टक्कर

Photo- Social Media


तृप्ति साहू को "पंचायत" सीज़न 3 और 4 में खुशबू भाभी के किरदार से काफी पहचान मिली, जहां उन्होंने विकास (चंदन रॉय) की पत्नी का किरदार निभाया. 

Photo- Social Media


तृप्ति ने मात्र 14 साल की उम्र में दिल्ली में ऑडिशन देकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 

Photo- Social Media


कुछ साल बात तृप्ति साहू की मां उन्हें मुंबई ले गईं, जहां उन्होंने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अवसर तलाशे.

Photo- Social Media


"पंचायत" के अलावा, तृप्ति ने फिल्म "तव्वई", "शर्मा जी की बेटी" में काम किया. उन्होंने "क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच" में एक नर्स का किरदार भी निभाया.

Photo- Social Media


तृप्ति ने चंदन रॉय (विकास) के साथ "पंचायत" से पहले फिल्म "गुलमोहर" में भी काम किया, जिसमें शर्मिला टैगोर भी थीं.

Photo- Social Media


स्क्रीन पर सादगी भरे किरदार के विपरीत, तृप्ति असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें फैशन सेंस को दिखाती हैं.

Photo- Social Media


उन्हें अभिनय, डांस, फोटोग्राफी और यात्रा करना पसंद है. वह सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं.

Photo- Social Media


तृप्ति ने दिसंबर 2023 में "इश्क का रंग" नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी अभिनय किया, जिसे दर्शकों ने पसंद किया.

Photo- Social Media


तृप्ति ने "पंचायत" में खुशबू का किरदार अपनी माँ की सलाह पर स्वीकार किया, क्योंकि उनकी माँ को यह सीरीज़ बहुत पसंद थी.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

प्रियांशु चटर्जी की एक्स वाइफ की 10 ब्यूटीफुल तस्वीरें

इमरान हाशमी की पत्नी की 10 खूबसूरत तस्वीरें

भाबीजी घर पर हैं के टीका राम की पत्नी की 10 तस्वीरें

Click Here