Oscars 2023: ‘RRR' टीम के देसी अंदाज के कायल हुए फैंस

Image credit: Getty

अकेडमी अवॉर्ड में एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और अभिनेताओं रामचरण एवं जूनियर एनटीआर ने अपने खूबसूरत आउटफिट से सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

Image credit: Getty

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में बतौर प्रजेंटर शामिल हुईं पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन' के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं और गले में कार्टियर का खूबसूरत हार उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था. एक्‍ट्रेस ने अपने बालों को सलीके से ढीले जूड़े में बांध रखा था.

Image credit: Getty

‘RRR' में स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू की भूमिका निभाने वाले रामचरण ने डिजाइनर जोड़ी शांतनु-निखिल का बंदगला सूट पहना. उनके आउटफिट पर चक्र बटन और मेडल के स्‍टाइल के ब्रोच थे.

Image credit: Getty

रामचरण को साथ उनकी पत्नी एवं उद्यमी उपासना कोनीडेला भी समारोह में शामिल हुईं. व्‍हाइट कलर की साड़ी में वह बहुत सुंदर लग रही थीं.

Image credit: Getty

‘RRR' में कोमाराम भीम के किरदार को यादगार बनाने वाले जूनियर एनटीआर ने ब्‍लेक कलर की वेल्वेट बंदगला शेरवानी पहनी, जिसे गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया. कंधे पर कढ़ाई करके बनाया गया बाघ शेरवानी को और स्‍टाइलिश बना रहा था.

Image credit: Getty

‘RRR' के निर्देशक एस एस राजामौली ने ट्रेडिशनल धोती और पर्पल कलर का रेशमी कुर्ता पहनकर वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व किया.

Image credit: Getty
Image credit: Getty

Oscar 2023: तेलुगू का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना है 'Naatu Naatu', सॉन्‍ग के बारे में ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

Click Here