नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर लगाई रोक, 5 स्टेप्स में जानें क्या करना होगा अब
नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग पर बड़ा कदम उठाया है. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का पासवर्ड फैमिली के बाहर शेयर नहीं किया जा सकता.
Image credit: Netflix
Image credit: Netflix
नेटफ्लिक्स के भारत में मौजूद सब्स्क्राइबर्स अब दोस्तों के साथ अपने पासवर्ड शेयर नहीं कर सकेंगे.
Image credit: Netflix
नेटफ्लिक्स ने ये मुहिम अपने सब्स्क्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए शुरू की है क्योंकि उसका बेस लगातार घट रहा था.
Image credit: Netflix
आपको नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड के लिए अब यह प्रक्रिया अपनानी होगी...
Image credit: Netflix
1. आपको अपने घर के इंटरनेट से कनेक्टेड टीवी पर नेटफ्लिक्स पर साइन इन करना होगा.
Image credit: Netflix
2. टीवी पर नेटफ्लिक्स होमस्क्रीन से मेन्यू खोलें और फिर गेट हेल्प को सिलेक्ट करें. उसके बाद मैनेज नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड पर जाएं.
Image credit: Netflix
3. आपको उस टैब पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा होगा कि कन्फर्म नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड या अपडेट माय नेटफ्लिक्स हाउसहोल्ड.
Image credit: Netflix
4. सेंड ईमेल या सेंड टेक्स्ट का विकल्प चुनें. वेरिफिकेशन लिंक आएगा. इस पर क्लिक करें.
Image credit: Netflix
5. वेरिफिकेशन लिंक पर सिलेक्ट येस, दिस वास मी करेंगे तो इस तरह हाउसहोल्ड सिलेक्ट हो जाएगा. स्क्रीन और मेल पर कन्फर्मेशन भी आ जाएगा.
और देखें
Arjun Rampal 50 की उम्र में बने पापा
सिनेमा के धुरंधर बने OTT के सिकंदर
Click Here