Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी का नाम परवीन
मुराद था.
परवीन मुराद का असली नाम मनारा सीकरी था. नसीर से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल
कर लिया था.
नसीरुद्दीन शाह ने 19 साल की उम्र में परवीन से शादी की थी. परवीन उनसे 15 साल बड़ी थीं.
इस शादी से नसीरुद्दीन शाह और परवीन की एक बेटी हुई – हीबा शाह.
परवीन और नसीरुद्दीन की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली.
नसीरुद्दीन शाह ने एक्टिंग करियर शुरू करने के बाद परवीन से दूरी बना ली थी और फिर 1982 दोनों का तलाक हो गया था.
हीबा शाह ने कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया लेकिन वह ज्यादा चर्चित नहीं रहीं.
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी आत्मकथा "And Then One Day" में परवीन और शादी का जिक्र किया है.