created by Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

नम्रता शिरोडकर  की बेटी सितारा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 8वीं देख कहेंगे मम्मी की कॉपी


Image credit: Instagram 

नम्रता शिरोडकर ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया.उन्होंने काफी कम ही फिल्में की, लेकिन इन फिल्मों में उन्हे काफी पसंद किया गया.

Image credit: Instagram 

अपनी ब्यूटी और एक्टिंग से उन्होंने फैंस की दिल जीत लिया. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली. 

Image credit: Instagram 

इस शादी से दोनों की एक बेटी हुई सितारा. सितारा लुक में अपने पापा-मम्मी की तरह ही गुड लुकिंग हैं. 

Image credit: Instagram 

सितारा घट्टामनेनी ने अपने पिता महेश बाबू के साथ पेनी गाने में पहली बार स्क्रीन पर अपने पिता के साथ नजर आई थीं. 

Image credit: Instagram 

फिल्म सरकारू वारी पाटा के डांस वीडियो में सितारा पहली बार स्क्रीन पर दिखाई दी हैं और उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है. 

Image credit: Instagram 

सितारा ने फ्रोजन 2 के तेलुगु वर्जन में 'बेबी एल्सा' के किरदार को अपनी आवाज भी दी है.

Image credit: Instagram 

सितारा एक मशहूर ज्वैलरी ब्रांड का चेहरा हैं. सितारा घट्टामनेनी 11 साल की उम्र में ज्वैलरी ब्रांड का चेहरा बन गई थीं.

Image credit: Instagram 


 जुलाई 2023 में उन्हें PMJ ज्वेल्स का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया. सितारा के लिए इतनी छोटी उम्र में यह एक बड़ी उपलब्धि थी.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here