Created by Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

नम्रता शिरोडकर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 7वीं देख कहेंगे यूं ही नहीं सुपरस्टार महेश बाबू का आया था दिल

Image credit: Instagram 

नम्रता शिरोडकर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ काम किया. 

Image credit: Instagram 

उन्होंने सलमान खान के साथ 'जब प्यार किसी से होता है', अनिल कपूर के साथ 'पुकार' और संजय दत्त के साथ 'वास्तव' में दमदार रोल में दिखी.

Image credit: Instagram 

पर्सनल लाइफ की बात करें को नम्रता शिरोडकर का जन्म 1972 में मुंबई के एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुआ था.

Image credit: Instagram 

 पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग किया और साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता.

Image credit: Instagram 

 फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है (1998)' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और ट्विंकल खन्ना भी थे.

Image credit: Instagram 

हिंदी के अलावा वह साउथ की फिल्में भी कर रही थीं और उसी दौरान फिल्म वामसी के सेट पर महेश बाबू को उनसे प्यार हो गया. 

Image credit: Instagram 

4 साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने 10 फरवरी 2005 को शादी कर ली. महेश बाबू नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें. 

Image credit: Instagram 

नम्रता  ने फिल्मों के अलविदा कह दिया और अब दो बच्चों गौतम और सितारा की मां और अपनी फैमिली के साथ एंज्वॉय कर रही हैं. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here