एक्ट्रेस मुमताज के पिता अब्दुल सलीम अस्कारी ईरान से थे. उनकी मां हबीब आगा और उनके पिता का वर्ष 1947 में मुमता के जन्म के ठीक एक साल बाद तलाक हो गया. ऐसे में मुमताज की मां उन्हें लेकर अपने पिता के घर चली गईं, जहां मुमताज का पालन पोषण हुआ. लंबे समय तक उनके परिवार को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते मुमताज और उनकी बहन मल्लिका ने सिनेमा में काम करने का फैसला लिया. मुमताज ने 13 साल की उम्र में फिल्म सोने की चिड़िया में काम किया. यह फिल्म 1958 में रिलीज हुई. इस फिल्म में उनका रोल इतना छोटा था कि किसी ने नोटिस तक नहीं किया.