Photo- Social Media
महात्मा गांधी पर बनी 5 शानदार फिल्में, एक ने तो जीता ऑस्कर
Photo- Social Media
महात्मा गांधी की जिंदगी की झलक हिंदी सिनेमा में दिखती रही हैं, आज हम आपको उनपर बनी फिल्मों से रूबरू करवाते हैं.
Photo- Social Media
गांधी (1982)
यह फिल्म साल 1982 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने ऑस्कर जीता था. इस फिल्म में बेन किंग्स्ले ने गांधी का रोल किया था, जो अब तक का सबसे बेस्ट माना जाता है.
Photo- Social Media
सरदार (1993)
केतन मेहता ने सरदार फिल्म को डायरेक्ट किया था और फिल्म में अन्नू कपूर गांधी के किरदार में नजर आए थे.
Photo- Social Media
द मेकिंग ऑफ महात्मा (1996)
इस फिल्म में रजत कपूर ने युवा महात्मा गांधी का किरदार निभाया था. श्याम बेनेगल की इस फिल्म में महात्मा गांधी के साउथ अफ्रीका के सफर को पेश किया गया था.
Photo- Social Media
हे राम (2000)
कमल हासन ने अपनी इस फिल्म के जरिए गांधी और उनकी हत्या को एकदम नए अंदाज में पेश किया. इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह ने महात्मा गांधी का रोल किया था.
Photo- Social Media
लगे रहो मुन्नाभाई (2006)
राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में गांधी का रोल दिलीप प्रभावलकर ने किया था, उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया था.
और देखें
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....
Click Here