Created By- Priyanka Tiwari
Image credit: Instagram

मोहरा की हीरोइन पूनम झावर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, 'ना कजरे की धार' गाने से मचाया था तहलका 

Image credit: Instagram 

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने अपनी कुछ की फिल्मों से बड़ी कामयाबी हासिल की. 

Image credit: Instagram 

हालांकि कुछ फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेस के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली और बाद में वे एक्ट्रेसेस गुमनाम हो गई. 

Image credit: Instagram 

ऐसी ही 90 की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं पूनम झावर पूनम मोहरा के सुपरहिट सॉन्ग 'ना कजरे की धार में सुनील शेट्टी के साथ दिखी थीं. 

Image credit: Instagram 

यह गाना उन दिनों लोगों की जुबान पर हुआ करता था. यह गाना फैंस की हिट लिस्ट में बना हुआ है. 

Image credit: Instagram 

गाने में पूनम झावर की खूबसूरती और इंडियन लुक के लोग कायल हो गए थे. फिल्म मोहरा के बाद भी वह कुछ और फिल्मों में दिखीं थीं. 

Image credit: Instagram 

वह दीवाना हूं मैं तेरा, आंच, द ब्लैक एंड व्हाइट फैक्ट, ओ माय गॉड और आर राजकुमार जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. 

Image credit: Instagram 

उनकी आखिरी फिल्म आर राजकुमार थी, जो साल 2013 में आई थी.

Image credit: Instagram 

वह फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं. वह पहले से काफी बदल गई हैं. लेटेस्ट फोटोज में उन्हें पहचानना मुश्किल है. 

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here