Created By: Urvashi Nautiyal
Image credit : Instagram
भारतीय अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील ने न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया यूएसए' 2024 जीती है.
कैटलिन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह पिछले 14 साल से अमेरिका में रह रही हैं.
कैटलिन वेब डिजाइनर बनने के अलावा मॉडलिंग और एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं.
कैटलिन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
कैटलिन अपने रैम्प लुक की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने नाक में नथ पहनी थी जिसने सभी का ध्यान खींचा.