बॉलीवुड का ये हीरो फिल्में छोड़ बन गया था मौलाना

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

कई स्टार्स एक्टिंग की दुनिया में एंट्री लेते हैं और फिर राह बदल लेते हैं.

आपने जायरा वसीम, सना खान, ममता कुलकर्णी, विनोद खन्ना इन सभी के बारे में सुना होगा.

आज हम आपको आरिफ खान से मिलवाने जा रहे हैं.

आरिफ ने सलमान, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे सितारों के साथ काम किया. 

आरिफ की शुरुआत फूल और कांटे में विलेन के रोल से हुई थी.

साल 2007 में आरिफ ने फिल्मों से दूरी बना ली.

ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ आरिफ धर्म की राह पर गए और मौलाना बन गए.

अब आरिफ खुद को एक्स बॉलीवुड एक्टर कहते हैं.