छोटे से गांव से बॉलीवुड तक
Image credit: Getty
मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के एक छोटे से गांव बेलवा में हुआ.
Image credit: Getty
मनोज बाजपेयी को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. वो अमिताभ बच्चन से काफी इंस्पायर्ड रहे और उनकी तरह ही अभिनय करना चाहते थे.
Image credit: Getty
मनोज एक गरीब किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता किसान थे और मां हाउस वाइफ.
Image credit: Getty
मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड में फिल्म 'द्रोहकाल' से कदम रखा था. यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी.
Image credit: Getty
मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के सभी कायल हैं. वो हर तरह का रोल कर चुके हैं. साथ ही कई भाषाओं में भी फिल्में कर चुके हैं.
Image credit: Getty
मनोज बाजपेयी को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से तीन बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.
Image credit: Getty
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के धारावाहिक 'स्वाभिमान' से की. इसके बाद वो नित नई ऊंचाइयों को छूते चले गए.
Image credit: Getty
मनोज बाजपेयी ने 'सत्या', 'कौन', 'शूल', 'जुबैदा', 'पिंजर', 'एलओसी कारगिल', 'राजनीति', 'आरक्षण', जैसी फिल्मों में अभिनय का जादू बिखेरा.
Image credit: Getty
मनोरंजन की अन्य
ख़बरों के लिए
Image credit: Getty