Sneha Bano
Photo- Social Media

महिमा चौधरी की 10 अनदेखी तस्वीरें, कैसे 'मिस दार्जिलिंग' बनी शाहरुख खान की एक्ट्रेस

Photo- Social Media


महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है उन्होंने निर्देशक सुभाष घई की सलाह पर अपना नाम बदला था.

Photo- Social Media


महिमा ने ‘मिस दार्जिलिंग' का खिताब जीता और कुछ टीवी विज्ञापनों में भी काम किया. विज्ञापन में देखने के बाद उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई.

Photo- Social Media


एक्ट्रेस ने साल 1997 में फिल्म 'परदेस' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की , और इसी फिल्म ने महिमा की किस्मत को पलट दिया.

Photo- Social Media


फिल्म परदेस के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

Photo- Social Media


महिमा चौधरी ने ‘दाग', ‘दिल क्या करे', ‘धड़कन', ‘लज्जा', ‘दिले है तुम्हारा', ‘बागबान', ‘सेहर' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Photo- Social Media


1999 में उनका एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ, जिससे उनका चेहरा खराब हो गया और इसके बाद उनके करियर पर असर पड़ा .

Photo- Social Media


2022 में महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ लेकिन उन्होंने इसका डट के सामने किया और अब वो कैंसर मुक्त हैं.

Photo- Social Media


महिमा चौधरी ने 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की, लेकिन 2013 में दोनों ने तलाक ले लिया.

Photo- Social Media


महिमा की एक बेटी है जिसका नाम आर्यना चौधरी और वो खूबसूरती में बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

2025 के 6 महीनों की 8 मजेदार फिल्में

रामायण के राम की रियल सीता की 10 सुंदर तस्वीरें

आराध्या बच्चन की 10 लेटेस्ट फोटो

Click Here