महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है उन्होंने निर्देशक सुभाष घई की सलाह पर अपना नाम बदला था. महिमा ने ‘मिस दार्जिलिंग' का खिताब जीता और कुछ टीवी विज्ञापनों में भी काम किया. विज्ञापन में देखने के बाद उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई.