महेश भट्ट के दिलचस्प फैक्ट्स 

Image credit: Getty

महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर 1948 को मुंबई में हुआ था. उनकी पढ़ाई मुंबई से ही हुई है.

Image credit: Getty

महेश भट्ट ने बहुत कम उम्र में पैसे कमाने शुरू कर दिए थे.

Image credit: Getty

20 साल की छोटी उम्र से ही महेश भट्ट विज्ञापन लिखने लगे थे.

Image credit: Getty

वहीं 26 साल के होते-होते वे फिल्म डायरेक्टर भी बन गए थे.

Image credit: Getty

बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू साल 1974 में आई फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' थी.

Image credit: Getty

महेश भट्ट ने अर्थ, सारांश, आशिकी, दिल है के मानता नहीं जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. 

Image credit: Getty

महेश भट्ट अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं.

Image credit: Getty

महेश भट्ट ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उनकी किरण और दूसरी सोनी राजदान से हुई.

Image credit: Getty

अभिनेत्री आलिया भट्ट, महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं.

Image credit: Getty

क्लिक करें

Image credit: Getty
Click Here