Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

माधुरी दीक्षित की 10 तस्वीरें, आखिरी देख कहेंगे- इतनी सुंदर पूरी दुनिया में कोई नहीं

Image credit: Instagram 

फिल्म तेजाब से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली माधुरी दीक्षित के नाम का डंका आज भी बॉलीवुड में बजता है. 

Image credit: Instagram 

शादी के बाद जब माधुरी अमेरिका चली गईं तो उनके फैंस बेहद उदास हो गए थे.

Image credit: Instagram 

लेकिन साल 2006 में उन्होंने वापसी की और 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘आजा नचले' से जबरदस्त कमबैक किया. 

Image credit: Instagram 

माधुरी की खूबसूरत स्माइल और लुक्स के आगे आज भी बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्रियां नहीं टिकती. 

Image credit: Instagram 

माधुरी ने साल 1984 की फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इस फिल्म में माधुरी कोई कमाल नहीं दिखा पाईं.

Image credit: Instagram 

साल 1988 में आई फिल्म तेजाब से माधुरी ने अपनी काबिलियत साबित की. उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके डांस के भी लोग दीवाने हो गए. 

Image credit: Instagram 

1994 में आई फिल्म ‘हम आपके हैं कौन' के साथ माधुरी ने खुद को बॉलीवुड की सुपरस्टार के तौर पर स्थापित कर लिया. 

Image credit: Instagram 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के माधुरी ने सलमान खान से भी ज्यादा फीस ली थी.

Image credit: Instagram 

माधुरी ने साल 1999 में डॉ श्रीराम नेने से शादी की और फिर अमेरिका चली गईं. 2007 में माधुरी ने फिल्म आजा नचले से कमबैक किया.

Image credit: Instagram 

माधुरी फिल्मों के अलावा टीवी में भी सक्रिय हैं. उन्हें कई डांस रियलिटी शो को जज करते हुए देखा गया है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here