Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

इतिहास की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं मधुबाला, ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही

Image credit: Instagram 

मधुबाला 1940 और 50 के दशक की एक मशहूर भारतीय एक्ट्रेस थीं. 

Image credit: Instagram 

मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम देहलवी था. उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था.

Image credit: Instagram 

मधुबाला ने 1947 में फिल्म 'नील कमल' से एक्टिंग की शुरुआत की थी.

Image credit: Instagram 

बाद में उन्हें, मिस्टर एंड मिसेज 55, काला पानी, चलती का नाम गाड़ी और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में देखा गया.

Image credit: Instagram 

1960 में आई फिल्म मुगल-ए-आजम में अनारकली का किरदार निभाकर उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की. 

Image credit: Instagram 

मधुबाला की सुंदरता दुनिया भर में इतनी मशहूर थी कि अमेरिकी लाइफ पत्रिका जैसे कई विदेशी लोकप्रिय पत्रों ने उनकी खूबसूरत तस्वीरों को दिखाया.

Image credit: Instagram 

मधुबाला का निजी जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्हें दिल की बीमारी थी और उनकी सेहत ठीक नहीं रहती थी.

Image credit: Instagram 

मधुबाला का 36 वर्ष की कम उम्र में 23 फरवरी, 1969 को निधन हो गया. 

Image credit: Instagram 

उनकी अनोखी सुंदरता की वजह से उन्हें वीनस ऑफ द इंडियन स्क्रीन के नाम से नवाजा गया.

Image credit: Instagram 

मधुबाला उन एक्ट्रेसेस में से एक थीं, जिन्होंने देव आनंद, अशोक कुमार और दिलीप कुमार जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया.

और देखें



आलिया भट्ट के बचपन की 10 तस्वीरें

नरगिस की पोती की 10 सुंदर तस्वीरें

संजीव कुमार को शादी का प्रपोजल देने वाली एक्ट्रेस की 10 खूबसूरत तस्वीरें

29 साल से फिल्मों से दूर हैं सनी देओल की ये एक्ट्रेस

Click Here