Created By- Urvashi Nautiyal

मधुबाला की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सातवीं पर बार-बार करेंगे क्लिक

मधुबाला भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक थीं.

मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था.

मधुबाला ने 9 साल की उम्र में “बसंत” (1942) से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत की.

बतौर हीरोइन मधुबाला की पहली फिल्म “नील कमल” (1947) थी.

“मुगल-ए-आजम” (1960) में उनका अनारकली का किरदार आज भी अमर है.

मधुबाला की स्माइल और परफॉर्मेंस ने उन्हें “वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा” का खिताब दिलाया.


मधुबाला ने “महल,” “चलती का नाम गाड़ी,” और “हावड़ा ब्रिज” जैसी हिट फिल्मों में काम किया.


दिल की बीमारी के कारण उनकी जिंदगी छोटी रही 23 फरवरी 1969 को उनका निधन हो गया.


मधुबाला ने दिलीप कुमार और किशोर कुमार जैसे दिग्गजों के साथ यादगार जोड़ियां बनाईं.


मधुबाला की खूबसूरती और टैलेंट आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here