Anand Kashyap 
Photo- Social Media

एक्ट्रेस मधु शाह की छोटी बेटी की 10 तस्वीरें, 8वीं वाली को देख कहेंगे मां जैसी खूबसूरत

Photo- Social Media


मधू बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं, जिन्होंने कई भाषा की फिल्मों में काम किया है. उन्होंने रोजा और फूल और कांटे जैसी हिट फिल्में दी हैं. 

Photo- Social Media


मधू आज 55 साल की हैं. बतौर एक्ट्रेस वह अभी भी सिनेमा में काम कर रही हैं.हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था. 

Photo- Social Media


फिल्मों से दूर मधू अपने परिवार में ज्यादा बिजी रहती हैं. इन दिनों उकी छोटी बेटी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो खूबसूरती में अपनी मां से कम नहीं हैं. 

Photo- Social Media


मधू की बेटी का नाम किआ शाह है जिसकी उम्र सिर्फ 22 साल की है. किआ शाह खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं दिखती हैं. 

Photo- Social Media


किआ की बड़ी बहन जूही हैं, जो अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए मराठी सिनेमा में सक्रिय हैं। जूही ने कई मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है.

Photo- Social Media


किआ शाह का जीवन अपेक्षाकृत निजी रहा है, और वह अपनी मां और बहन की तरह सुर्खियों में कम ही नजर आई हैं

Photo- Social Media


मधु शाह के परिवार की मराठी सिनेमा और थिएटर से गहरी जड़ें होने के कारण, किआ मराठी संस्कृति और कला के माहौल में पली-बड़ी हैं.

Photo- Social Media


आपको बता दें कि मधु रिश्ते में जूही चावली की देवरानी लगती हैं. जूही और मधु के पति रिश्ते में चचेरे भाई हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

अमरीश पुरी का पोता है बेहद स्मार्ट

बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी की तस्वीरें

ऐश्वर्या राय की भाभी की 10 फोटो

Click Here