Image credit: Varinder Chawla

Lakme Fashion Week: अथिया शेट्टी से लेकर रश्मिका मंदाना तक, एक्ट्रेसेस ने रैंप पर बिखेरा जलवा

व्हाइट कलर के आउटफिट में परिणीति चोपड़ा ने रितिका मीरचंदानी के लिए रैंप वॉक किया.

Image credit: Varinder Chawla

लैक्मे फैशन वीक में रश्मिका मंदाना ब्लैक-गोल्डन शेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Image credit: Varinder Chawla

अथिया शेट्टी का लुक बेहद दमदार था. उन्होंने पर्पल कलर का आउटफिट पहनकर रैंप पर वॉक किया.

Image credit: Varinder Chawla

सान्या मल्होत्रा ने ऑरेंज़ कलर के आउटफिट में दमदार रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया.

Image credit: Varinder Chawla

सुष्मिता सेन येलो आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप वॉक किया.

Image credit: Varinder Chawla

रेड कलर की ड्रेस में तापसी पन्नू को इवेंट में रैंप वॉक करते हुए देखा गया.

Image credit: Varinder Chawla

शनाया कपूर येलो कलर की साड़ी में कमाल की लग रही थीं. उनका स्टाइलिश लाजवाब था.

Image credit: Varinder Chawla

अर्जुन कपूर की बहन अंशूला कपूर ने भी लैक्मे फैशन वीक में पहली बार रैंप वॉक किया.

Image credit: Varinder Chawla

खुशी कपूर येलो कलर के आउटफिट में नज़र आईं. उन्होंने रैंप पर शानदार वॉक किया.

Image credit: Varinder Chawla

लैक्मे फैशन वीक में दिखा रश्मिका मंदना का ग्लैमरस लुक, फैन्स हुए दीवाने

Image credit: Varinder Chawla