रंजीता कौर ने साल 1976 में ऋषि कपूर की फिल्म लैला-मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू किया और रंजीता कौर की यह फिल्म सुपरहिट रही. उन्होंने एफटीआईआई से पढ़ाई कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. लैला-मजनू के साथ रंजीता कौर ने आंखों के झरोके में, पति पत्नी और वो, सुरेखा, सत्ते पे सत्ता और तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया.