8 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस, बगावत की तो छोड़ दिया गया बेसहारा...
 instagram/khushsundar
              एक्ट्रेस एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा है कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था और यह उनके लिए ‘सबसे मुश्किल' परिस्थिति थी.
  instagram/khushsundar
              खुशबू ने हाल में जयपुर में ‘मोजो स्टोरी' द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘वी द वुमन' में से बात की जानकारी दी. 
  instagram/khushsundar
              उन्होंने कहा, कि जब वह 15 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता के खिलाफ बगावत करना शुरू कर दिया. इसके बाद, उनके पिता ने परिवार को बेसहारा छोड़ दिया.
  instagram/khushsundar
              उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां का दाम्पत्य जीवन उत्पीड़न वाला रहा, एक व्यक्ति जो अपनी पत्नी, बच्चों को पीटता था, उसने अपनी इकलौती बेटी का यौन उत्पीड़न किया.''
  instagram/khushsundar
              अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं यदि घर में पुरूष से लड़ सकती थी, तो मैं दुनिया का मुकाबला भी बहुत आसानी से कर सकती हूं.''
  instagram/khushsundar
              तमिल सिनेमा में 1990 के दशक में राज करने वाली खुशबू बाद में राजनीति में आ गईं. उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा के रजनीकांत और कमल हासन जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया था.
  instagram/khushsundar
                Click Here