Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

करिश्मा-करीना के बचपन की 10 तस्वीरें

Image credit: Instagram 

अगर बॉलीवुड की मशहूर सिस्टर्स की बात हो तो इसमें कपूर सिस्टर्स का नाम जरूर आता है.

Image credit: Instagram 

जी हां, हम बात करे हैं करीना और करिश्मा कपूर की, जिन्हें प्यार से लोलो-बेबो भी बुलाया जाता है. 

Image credit: Instagram 

करिश्मा और करीना बॉलीवुड एक्टर रणधीर कपूर और बबिता की बेटी हैं.

Image credit: Instagram 

करिश्मा और करीना आज भी इस उम्र में फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं.

Image credit: Instagram 

लेकिन बचपन में ये दोनों बहनें और भी प्यारी थीं. आप अब तक इन फोटोज को देख कर तो समझ ही गए होंगे.

Image credit: Instagram 

दोनों बहनों का बॉन्ड शुरुआत से ही मजबूत है. दोनों कई बार रियलिटी शोज में एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखी जाती हैं.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी, जिनसे उनका अब तलाक हो चुका है. 

Image credit: Instagram 


वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी रचाई, जिनसे उन्हें तैमूर और जेह नाम के दो बेटे हैं.

Image credit: Instagram 


जबकि करिश्मा की एक बेटी और बेटा है. बेटी समायरा अब बड़ी हो गई हैं और बेटे कियान भी लाइमलाइट में रहते हैं. 

Image credit: Instagram 


जबकि करिश्मा की एक बेटी और बेटा है. बेटी समायरा अब बड़ी हो गई हैं और बेटे कियान भी लाइमलाइट में रहते हैं.