करिश्मा कपूर की शादी की अनदेखी PHOTOS, करीना ने भी लगाई थी हाथ भरकर मेहंदी 

    Images: Social Media

      Story By- Shikha Yadav

करिश्मा कपूर 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन दिनों करिश्मा का स्टारडम हुआ करता था. 

करिश्मा रणधीर कपूर और बबिता की बेटी हैं. करिश्मा को प्यार से लोग लोलो भी बुलाते हैं.


करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि ये शादी 2016 में टूट गई. 

करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं. करिश्मा की बेटी का नाम समायरा कपूर और बेटे का नाम कियान कपूर है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

49 साल की लोलो फिलहाल सिंगल हैं और अकेले अपने बच्चों के साथ रहती हैं. 

सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में एक्टिंग डेब्यू किया था. 

हीरो नंबर 1, राजा बाबू, कुली नंबर 1, राजा हिंदुस्तानी, जुबैदा, फिजा, हसीना मान जाएगी, बीवी नंबर 1 करिश्मा की कुछ बेहतरीन फिल्में हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करिश्मा काफी समय तक फिल्मों से दूर रहीं लेकिन बीच-बीच में उन्हें वेब सीरीज और टीवी में एक्टिव देखा गया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हाल ही में करिश्मा कपूर मर्डर मुबारक में नजर आई हैं. इसमें सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स भी हैं.

और देखें

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here