Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

करिश्मा कपूर के बेटे की 10 फोटो 

Image credit: Instagram 

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. 90 के दशक में करिश्मा कपूर का जलवा हुआ करता था. 

Image credit: Instagram 

करिश्मा कपूर उन दिनों बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं और उनकी जोड़ी लगभग हर हीरो के साथ हिट थी. 

Image credit: Instagram 

खासकर गोविंदा के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दीं.

Image credit: Instagram 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा का अफेयर अजय देवगन, अभिषेक बच्चन जैसे सितारों से रहा. लेकिन शादी 2003 में उन्होंने संजय कपूर से की.

Image credit: Instagram 

अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, जिनका हाल ही में निधन हो गया है. 

Image credit: Instagram 

संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम समायरा कपूर है और बेटे का नाम कियान राज कपूर है. 

Image credit: Instagram 

संजय से तलाक के बाद करिश्मा के दोनों बच्चे उनके साथ ही रहते हैं. लेकिन दोनों बच्चों की उनके पिता से काफी अच्छी बॉन्डिंग थी.

Image credit: Instagram 

करिश्मा के दोनों बच्चों को पिता के अंतिम संस्कार में देखा गया. इस दौरान दोनों ही बहुत इमोशनल देखे गए. 

Image credit: Instagram 

बात करें करिश्मा की तो वे फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खासा एक्टिव देखा जाता है.

Image credit: Instagram 

आपको बता दें कि करिश्मा बबिता और रणधीर कपूर की बड़ी बेटी हैं. उनकी बहन का नाम करीना कपूर है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here