Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

करिश्मा कपूर के EX पति की 10 नई फोटो, कभी लगाया था मारपीट का आरोप

Image credit: Instagram 

करिश्मा कपूर मशहूर कपूर खानदान से हैं. वे रणधीर कपूर और बबीता की बेटी हैं और करीना कपूर की बड़ी बहन हैं.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने 1991 में ‘प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और 90s में सुपरस्टार बन गईं.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने ‘राजा हिन्दुस्तानी', ‘दिल तो पागल है', ‘बीवी नंबर 1', ‘हीरो नंबर 1' और ‘फिजा' जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

Image credit: Instagram 

उन्हें ‘दिल तो पागल है' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है.

Image credit: Instagram 

करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की. वे एक अमीर कारोबारी और इंडस्ट्री के जाने-पहचाने नाम हैं.

Image credit: Instagram 

शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. करिश्मा ने संजय पर घरेलू हिंसा और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने यह भी दावा किया था कि उनके पति ने मानसिक और भावनात्मक उत्पीड़न किया.

Image credit: Instagram 

दोनों ने 2014 में तलाक की प्रक्रिया शुरू की, और 2016 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया.

Image credit: Instagram 

इस शादी से उनके दो बच्चे हैं– एक बेटा कियान और एक बेटी समायरा, बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली है.

Image credit: Instagram 

करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फिटनेस, फैशन व फैमिली से जुड़े पोस्ट करती हैं.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here