Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

करिश्मा कपूर की 10 सबसे सुंदर फोटो

Image credit: Instagram 

करिश्मा कपूर को लोलो के नाम से भी जाना जाता है. करिश्मा का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.

Image credit: Instagram 

करिश्मा बॉलीवुड के मशहूर 'कपूर' परिवार से हैं और वो इस परिवार की पहली लेडी सुपरस्टार कही जाती हैं.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से की. 

Image credit: Instagram 

कुछ रिपोर्ट के अनुसार करिश्मा ने केवल छठी क्लास तक ही पढ़ाई की है.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने 16 की उम्र में फिल्म ‘प्रेम कैदी' (1991) से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Image credit: Instagram 

उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म ‘राजा बाबू' (1994) थी, जिसमें उन्होंने गोविंदा के साथ काम किया.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने राजा हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, हीरो नं. 1, और बीवी नं. 1 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने 2003 में संजय कपूर से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं- समायरा और कियान. हालांकि अब उनका तलाक हो चुका है.

Image credit: Instagram 

करिश्मा ने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' (2020) से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी की थी.

Image credit: Instagram 

करिश्मा कपूर अब फिल्मों में तो कम नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें काफी एक्टिव देखा जाता है.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here