Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

करीना ने 2024 को किया Goodbye, शेयर कीं कुछ आखिरी Selfies

Image credit: Instagram 


करीना कपूर ने 2024 की कुछ आखिरी सेल्फीज शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है.

Image credit: Instagram 

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें डालीं और लिखा, "2024 की आखिरी सेल्फीज, नए साल के लिए तैयार".

Image credit: Instagram 

तस्वीरों में करीना हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं.

Image credit: Instagram 

उनका यह पोस्ट उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा है, जो उनके हर अंदाज के दीवाने हैं. 

Image credit: Instagram 

करीना ने अपने कैप्शन के जरिए यह भी बताया कि साल खत्म होने का मतलब नई शुरुआत का समय है.

Image credit: Instagram 

बेबो के इस पोस्ट को उनके फैंस और दोस्तों ने खूब प्यार दिया. एक फैन ने लिखा, "आप हर साल की शान हैं". 

Image credit: Instagram 

तो वहीं किसी ने उनकी सकारात्मक सोच की तारीफ की. करीना की सेल्फीज में उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास ने सभी का दिल जीत लिया.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here