25 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं करीना कपूर

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

 करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो
गए हैं.

करीना ने साल 2000 में फिल्म रेफ्यूजी से डेब्यू
किया था.

आज तो आप करीना के कई स्टाइलिश लुक देखतें है.

हमने सोचा क्यों ना आज आपको उनके शुरुआती दिनों की झलक दिखाई जाए.

सिंपल सादे लुक में भी करीना ने दर्शकों को इंप्रेस किया था.

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन करीना और अभिषेक को पहचान दिला गई.

रेफ्यूजी के गाने भी खूब पसंद किए गए थे.