@instagram/kkundrra
करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को जालंधर पंजाब में हुआ था.
Image credit: Getty
अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद करण ने यूएस से एमबीए की डिग्री ली है.
@instagram/kkundrra
साल 2008 में बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कितनी मोहब्बत है' से करण ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था.
@instagram/kkundrra
करण टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Image credit: Getty
कृतिका से ब्रेकअप के बाद करण मॉडल और वीजे अनुषा दांडेकर के साथ रिश्ते में आए.
@instagram/kkundrra
करण और अनुषा का भी रिश्ता ज्यादा समय तक चला नहीं. अनुषा ने करण पर धोखा देने का भी आरोप लगाया.
@instagram/kkundrra
करण लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस 15 के वे सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं.
@instagram/kkundrra
अधिक पढ़ने के लिए
@instagram/kkundrra