करण जौहर
सिनेमा से टीवी
तक हिट

Image credit : Getty

करण जौहर का जन्म 25 मई, 1972 को हुआ था. प्रोड्यूसर के साथ-साथ वह स्क्रीनराइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और टीवी पर्सनेलिटी भी हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

करण जौहर ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के जरिए बतौर एक्टर डेब्यू किया था. वे फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे.

करण ने 1998 में 'कुछ कुछ होता है' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. 

Image credit: Getty

Image credit: Getty

करण जौहर ने 'कभी खुशी कभी गम' को भी डायरेक्ट किया था. फिल्म को 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले.

Image credit: Getty

'कभी खुशी कभी गम' के बाद करण जौहर 'कभी अलविदा न कहना' लेकर आए, जिसमें शाहरुख और रानी ने मुख्य भूमिका अदा की. 

करण ने 2010 में 'माई नेम इज खान' डायरेक्ट की. इस फिल्म ने न सिर्फ पर्दे पर धमाल मचाया बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीता.

Image credit: Getty

करण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'बॉम्बे टॉकीज' जैसी कई फिल्में निर्देशित कीं. 

Image credit: Getty

करण ने दूसरे निर्देशकों द्वारा बनाई फिल्में भी प्रोड्यूस कीं, जिनमें 'कल हो ना हो', 'दोस्ताना',
'2 स्टेट्स' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Image credit: Getty

Image credit: Getty

करण ने 'कॉफी विद करण' तो होस्ट किया ही, साथ ही वह झलक दिखला जा, इंडियाज गॉट टैलेंट के जज भी रह चुके हैं.

Image credit: Getty

करण 2017 में सरोगेसी की मदद से दो जुड़वां बच्चों के पिता बने.उन्होंने अपने बेटे का नाम पिता के नाम पर आधारित यश और बेटी का नाम रूही रखा.

Image credit: Getty

करण जौहर को भारतीय सिनेमा में उनके विशेष योगदान के लिए साल 2020 में पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया.

लॉग इन करें

movies.ndtv.com/hindi