@Instagram/kajol



'U Me Aur Hum' के 15 साल पूरे होने पर काजोल ने शेयर की अजय देवगन के साथ पुरानी तस्वीर


बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनके पति अजय देवगन सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं. 

@Instagram/kajol


हाल ही में काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसे एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

@Instagram/kajol

दरअसल, फिल्म ‘यू मी और हम' के 15 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने अजय देवगन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. 

@Instagram/kajol



इस तस्वीर में काजोल जहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनके पति अजय देवगन उन्हें हैरानी से देख रहे हैं. 

@Instagram/kajol



स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की ये फिल्म साल 2008 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी. 

@Instagram/kajol



इससे पहले भी ये स्टार कपल कई फिल्मों में साथ देखा जा चुका है, इन फिल्मों में ‘इश्क',  ‘प्यार तो होना ही था', ‘दिल क्या करे', ‘तानाजी' शामिल हैं.

@Instagram/kajol



बता दें कि काजोल और अजय देवगन ने लम्बे समय तक डेटिंग करने के बाद साल 1999 में शादी की थी. 

@Instagram/kajol



इस शादी से काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम युग और न्यासा देवगन है. 

@Instagram/kajol

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस एक्ट्रेस की तस्वीरें, एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड ने किया ये धांसू कमेंट 

@Instagram/dishapatani