अगर इंसान दुख से दोस्ती करले... तो फिर जिंदगी में कभी उसको सुख की तमन्ना ही नहीं रहती है.
Photo credit : Social Media
जिंदगी में तूफान आए, कयामत आए लेकिन दोस्ती में दरार न आने पाए.
Photo credit : Social Media
जिंदगी तो खुदा की रहमत है, जो नहीं समझा उसकी जिंदगी पर लानत है.
Photo credit : Social Media
जिंदा हैं वो लोग जो मौत से टकराते हैं, मुर्दों से बदतर हैं वो लोग जो मौत से घबराते हैं.
Photo credit : Social Media
हराम की दौलत इंसान को शुरू-शुरू में सुख जरूर देती है, मगर बाद में ले जाकर एक ऐसे दुख के सागर में धकेल देती है जहां मरते दम तक सुख का किनारा मरते दम तक नजर नहीं आता है.
Photo credit : Social Media
ये जिंदगी एक खेत की तरह है जहां इंसान... किसान की तरह पाप और पुण्य के बीज बोता है.
Photo credit : Social Media
तुम्हारी उम्र मेरे तजुर्बे से बहुत कम है, तुमने उतनी दिवालिया नहीं देखी हैं जितनी मैंने तुम जैसे बिकने वालों की बर्बादियां देखी हैं.