जूही चावला : एक्ट्रेस से बिजनेसवुमन तक

Image credit: Getty

जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था.

Image credit: Getty

जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड का खिताब जीता था.

Image credit: Getty

जूही चावला ने 'सल्तनत' से 1986 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 1988 में कयामत से कयामत तक फिल्म में नजर आईं.

Image credit: Getty

जूही चावला 1990 में फिल्म प्रतिबंध में दिखाई दी थीं, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट भी किया था.

Image credit; Getty

1993 में जूही चावला लगातार 4 फिल्मों में नजर आई थीं, जिसमें 'लुटेरा', 'आईना', 'डर' और 'हम हैं राही प्यार' के शामिल हैं.

Image credit; Getty

1997 में भी जूही चावला की फिल्मों ने धमाल मचाया.दीवाना मस्ताना से लेकर येस बॉस और इश्क तक सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस हिट रही.

Image credit; Getty

जूही चावला कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आईं जिसमें 'शहीद उधम सिंह', 'देस होया परदेस', आदि फिल्में  शामिल है.

Image credit; Getty

जूही चावला एक बिजनेस वुमन भी हैं. जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शाहरुख खान के साथ को-ऑनर भी हैं.

Image credit; Getty

जूही चावला ने ड्रीम्स अनलिमिटेड के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की और कई फिल्में प्रोड्यूस कीं.

Image credit; Getty

जूही चावला ने 'झलक दिखला जा' में बतौर जज भी नजर आईं हैं.

Image credit; Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi